top of page

आशा और प्रेरणा के साथ जिएँ अपना जीवन…

Writer: Nirmal BhatnagarNirmal Bhatnagar

Mar 10, 2025

फिर भी ज़िंदगी हसीन है...

दोस्तों, मेरी नजर में प्रेरणा एकमात्र ऐसी शक्ति है जो आशा के साथ मिलकर किसी भी इंसान को बुरे से बुरे हालत में भी जीवन में आगे बढ़ने की; कुछ नया करने की ताकत देती हैं। इसमें भी अच्छी और मजे की बात तो यह है कि प्रेरणा आपको कहीं से भी मिल सकती है। याने ना सिर्फ़ किताबें, लेख, पॉडकास्ट, वीडियो या महान व्यक्ति हमें प्रेरणा दे सकते हैं बल्कि हमारे आसपास का वातावरण या संसार भी हमें बहुत कुछ सिखा सकता है। हमें जीवन में चुनौतियों का सामना करते हुए आगे बढ़ने की ताक़त दे सकता है। आइए इसे मैं आपको प्रकृति से मिलने वाली प्रेरणा के माध्यम से समझाने का प्रयास करता हूँ। जैसे एक पर्वत विपरीत मौसमों जैसे आंधी, बरसात, बर्फ आदि के बीच अपना मस्तक उठाए हमेशा खड़े रहते हुए हमें प्रेरणा देता है कि जीवन में कितनी भी मुश्किलें क्यों ना आ जायें; परिस्थितियाँ कितनी भी चुनौतीपूर्ण क्यों ना बन जायें, हमें उनसे हार नहीं मानना चाहिए और अपने स्वाभिमान और आत्मविश्वास के साथ उनका सामना करना चाहिए।


इसी तरह समुद्र की लहरों का किनारे से टकराकर गिरना और फिर उठना और एक बार फिर आगे बढ़ना हमें सिखाता है कि असफलताओं से घबराना नहीं चाहिए बल्कि उनसे सीख लेकर पहले से और मजबूत होकर जीवन में फिर से आगे बढ़ना चाहिए। इसी तरह बादल भी हमें जीवन का महत्वपूर्ण पाठ सीखा सकते हैं। समुद्र से वाष्प के रूप में पानी लेकर बादल उसे उन सूखे और रेगिस्तानी इलाकों तक पहुँचाते हैं, जहाँ उनकी ज़्यादा जरूरत होती है। हमें भी इसी तरह अपने ज्ञान और संसाधनों से दूसरों को लाभ पहुंचाना चाहिए।


अब जरा हमारे आस-पास मौजूद वृक्षों को देख लीजिए। जैसे ही उन पर फल आते हैं वे थोड़ा झुक जाते हैं। यह हमें विनम्रता का पाठ सिखाता है। अर्थात् सफलता मिलते ही अहंकार से भरने के स्थान पर हमें और अधिक विनम्र होना चाहिए, ताकि लोग हमें और भी अधिक प्यार और सम्मान दे सकें। इसी तरह फूल सिर्फ़ अपने लिए नहीं खिलते, वे दूसरों को खुशबू देते हैं, उनकी दुनिया को सुंदर बनाते हैं। और जब टूटते हैं, तब भी वे किसी न किसी रूप में किसी और के काम आते हैं।


दोस्तों, जब प्रकृति में मौजूद हर चीज किसी ना किसी रूप में दूसरों के लिए अच्छा कर रही है, तो क्यों न हम भी अपने जीवन को ऐसा बनाएँ, कि हम भी दूसरों के लिए कुछ अच्छा कर सकें? सही कहा ना मैंने! आप स्वयं सोच कर देखिए अगर हम प्रकृति से सीखकर अपने जीवन को दूसरों के लिए उपयोगी बनायेंगे तो निश्चित तौर पर हमारा व्यक्तित्व अपने आप ही प्रेरणादायी हो जायेगा।


दोस्तों, अगर आप उपरोक्त विचार से सहमत हों और अपने व्यक्तित्व को प्रेरणादायी बनाना चाहते हों तो बस इसके लिए आपको अपने नजरिये को थोड़ा बदलना होगा और अपने आस-पास मौजूद चीजों को करुणा के भाव के साथ देखना होगा। ऐसा करना आपको हर घटना या स्थिति-परिस्थिति से सीखने का मौक़ा देगा और आपके अंदर देने का भाव पैदा करेगा। आइए दोस्तों आज से निर्णय लीजिए और करुणा के भाव के साथ हर छोटी से छोटी चीज से सीखने का प्रयास कीजिए और दूसरों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहिये। यकीन मानियेगा, इस तरह से जीना, एक दिन आपके जीवन को दूसरों के लिए प्रेरणादायी बना देगा।


-निर्मल भटनागर

एजुकेशनल कंसलटेंट एवं मोटिवेशनल स्पीकर

 
 
 

Comments


bottom of page