top of page
Writer's pictureNirmal Bhatnagar

प्रेम और पवित्रता से बनाएँ अपने जीवन को सुंदर…

Dec 29, 2024

फिर भी ज़िंदगी हसीन है…

दोस्तों, यकीन मानियेगा सिर्फ़ इंसान ही नहीं ईश्वर को भी प्रेम और पवित्रता से भरा जीवन पसंद आता है और जितनी यह बात सच है, उतना ही यह भी सच है कि प्रेम और पवित्रता से भरा जीवन न केवल मनुष्यों को बल्कि प्रभु को भी प्रिय बनाता है। अर्थात् जो लोग या ईश्वर प्रेम और पवित्रता से भरा जीवन जीते हैं, वे लोग या ईश्वर दूसरों के लिए प्रिय होते हैं। इसकी मुख्य वजह एक ही है, प्रेम और पवित्रता से भरा जीवन हमें सच्ची ख़ुशी, सच्चा सुख, शांति और संतोष प्रदान करता है।


इसके विपरीत अगर आप क्रोध, छल या बल से जीतने का प्रयास करते हैं, तब आप किसी एक व्यक्ति या छोटे समूह को प्रभावित कर सकते हैं। क्रोध, छल या बल से दुनिया को जीतना असंभव है। जब आप किसी भी व्यक्ति पर अपना अधिकार जताकर या अपनी शक्ति और बल को आधार बनाकर जीतने का प्रयास करते हैं तो आप सिर्फ़ अपने अहम का प्रदर्शन करते हैं। इसलिए दुनिया को जीतने का मार्ग सिर्फ़ और सिर्फ़ प्रेम के माध्यम से ही संभव माना गया है।


इसलिए दोस्तों, प्रेम से किसी के मन को जीतना ही वास्तव में सच्ची विजय है। जी हाँ, प्रेम एकमात्र ऐसा शस्त्र है, जो बिना किसी दर्द, पीड़ा या परेशानी के लोगों के दिलों में जगह बना लेता है। प्रेम ही वह माध्यम है जो बिना कुछ कहे भी सामने वाले से अपनी बात मनवा सकता है और जो काम प्रेम और मुस्कुराहट के साथ किया जा सकता है, उसके लिए क्रोध और कठोरता की आवश्यकता नहीं होती। वैसे मैं आपको कोई नई बात नहीं बता रहा हूँ, हम सब जानते हैं कि प्रेम से सब-कुछ हो सकता है। लेकिन इसके बाद भी आज के युग में आपको हर घर में ईर्ष्या, संघर्ष, दुःख और अशांति का माहौल देखने को मिलता है। इसकी मुख्य वजह अहंकार और स्वार्थ के कारण आपसी प्रेम की कमी है। अर्थात् अहंकार और स्वार्थ दो लोगों के बीच के प्रेम को ख़त्म कर आपसी दूरी को बढ़ा रहा है।


दोस्तों, यकीन मानियेगा, प्रेम एक ऐसी भाषा है जिसे हर जीव समझता है। इंसान हो या जानवर, सभी प्रेम के भावों को महसूस कर सकते हैं। अगर आप गुस्से और नफरत से किसी से बात करेंगे, तो वह आपसे दूर हो जाएगा। लेकिन अगर आप प्यार से व्यवहार करेंगे, तो वह हमेशा आपके करीब रहना चाहेगा।


जैसे पानी आग को बुझा देता है, वैसे ही प्रेम नफरत और गुस्से को शांत कर सकता है। अगर हम अपने जीवन में प्रेम को प्राथमिकता दें, तो यह हमारी जिंदगी को सुंदर और खुशहाल बना सकता है। आइए आज हम प्रेम को अपनाने के 5 सरल तरीके सीखते हैं-

1. मुस्कुराना न भूलें: हर दिन एक प्यारी मुस्कान के साथ शुरुआत करें।

2. दूसरों को सुनें और समझें: उनकी भावनाओं और समस्याओं को ध्यान से सुनें।

3. क्षमा करना सीखें: छोटे-मोटे गुस्से और नफरत को दिल से निकाल दें।

4. शुक्रगुजार बनें: हर अच्छी बात और मदद के लिए आभार व्यक्त करें।

5. बिना स्वार्थ मदद करें: बिना किसी उम्मीद के दूसरों की भलाई करें।


अंत में दोस्तों, मैं सिर्फ़ इतना कहना चाहूँगा कि प्रेम से भरा जीवन ही सही मायने में खुशहाल जीवन है। जब हम प्रेम और पवित्रता को अपनाते हैं, तो हमारे आसपास का माहौल भी सकारात्मक हो जाता है। इसलिए ही प्रेम को वह सुगंध माना गया है, जो हमारे जीवन को खुशबूदार बनाता है। अगर हम इसे अपनायेंगे, तो न केवल हमारा जीवन बल्कि हमारे रिश्ते भी बेहतर और मजबूत हो जाएंगे। तो आइए दोस्तों, आज से हम प्रेम बांटना शुरू करते हैं और अपने जीवन को खुशियों से भर लेते हैं।


-निर्मल भटनागर

एजुकेशनल कंसलटेंट एवं मोटिवेशनल स्पीकर

5 views0 comments

コメント


bottom of page