फिर भी ज़िंदगी हसीन हैं...
कहानियाँ - स्व-प्रेरणा पाने का एक सशक्त माध्यम


Sep 3, 2021
कहानियाँ - स्व-प्रेरणा पाने का एक सशक्त माध्यम!!!
हाल ही में अपनी पुणे यात्रा के दौरान अपने रेडियो शो ‘ज़िंदगी ज़िंदाबाद’ पर एक साथ दो, लेकिन एकदम विपरीत प्रतिक्रियाएँ सुनने को मिलीं। पहली प्रतिक्रिया 'मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण पुरस्कार' प्राप्त शिक्षक श्री रुद्र प्रताप राणा की थी। उनका कहना था कि ‘सर, शिक्षक पर्व पर हमारे विद्यालय को एनसीईआरटी द्वारा भारत के सर्वश्रेष्ठ विद्यालयों में तीसरे नम्बर पर चुना गया है। इसमें कहीं ना कहीं आपके लेख (कहानियों) द्वारा मिली प्रेरणा, आशीर्वाद और शुभकामनाओं का भी योगदान है। कृपया इसी तरह सतत् प्रेरणादायी शो के माध्यम से हमारा मार्गदर्शन करते रहिएगा।’
उपरोक्त प्रतिक्रिया मिले कुछ ही पल हुए थे कि तभी एक और प्रतिक्रिया मिली, जो ठीक इसके विपरीत थी। एक अन्य श्रोता का कहना था कि, ‘अरे भाई! किस ज़माने की कहानियाँ सुनाते रहते हो, कोई सुनता ही नहीं है इन बातों को। मॉडर्न जमाना है , सरकार जो चाहेगी वैसा ही होगा अब।’ साथ ही उन्होंने आगे जोड़ा कि, ‘सर मेरी बात का बुरा मत मानिएगा, हमारे अंदर ऐसा बीज बो दिया गया है कि जब तक खुद का हित ना सध रहा हो, हम लोग किसी की उचित सलाह को भी नहीं मानते हैं।’
दूसरी प्रतिक्रिया को सुनने के बाद मेरे साथी ने मुझसे कहा, ‘भाई! आप इस तरह की प्रतिक्रियाएँ सुनने के लिए अपने रेडियो शो और लेख पर इतनी मेहनत करते हैं?’ मैंने उसे मुस्कुराते हुए कहा, ‘मेरा लक्ष्य इन प्रतिक्रियाओं के मुक़ाबले बहुत बड़ा है। अगर हम हर प्रतिक्रिया पर अपनी प्रतिक्रिया देंगे, तो कार्य कब करेंगे? अपने बड़े लक्ष्य को कैसे पाएँगे? शो और लेख के माध्यम से कहानी सुनाना मेरे बड़े लक्ष्य का हिस्सा होने के साथ-साथ, स्व-प्रेरणा पाने का भी तरीक़ा है। कहानियों की ताक़त तुम प्रख्यात अमेरिकी गायक एवं गीतकार पीट सीगर के इन शब्दों से समझ सकते हो, ‘दुनिया के भविष्य की कुंजी आशावादी कहानियों को ढूँढ़ना और उन्हें दूसरों को बताना है।’
जी हाँ दोस्तों, रोज़मर्रा में मिलने वाले नकारात्मक अनुभवों की वजह से कई बार हम थोड़ा डाउन फ़ील करते हैं और अगर ध्यान ना दिया जाए, तो लम्बे समय तक ऐसे माहौल में रहने की वजह से चारों ओर अंधेरा ही अंधेरा नज़र आने लगता है। ऐसे समय में हमारी आत्मा को प्रेरणा की आवश्यकता होती है। याद रखिएगा जिस तरह भोजन शरीर को तत्काल ऊर्जा देता है, ठीक उसी तरह प्रेरणा हमारी आत्मा को ऊर्जा देती है। यह ऊर्जा हमें चिंता के बंधन से मुक्त कर, जीवन को फिर से सही पटरी पर लाने में या सही दिशा देने में मदद करती है। सही मायने में दोस्तों, प्रेरणा व्यक्ति को बेहतर बनने के लिए प्रेरित करती है जिसका हम सपना देखते हैं।
अच्छी प्रेरणादायक कहानियाँ और उद्धरण हमारी आत्मा को आशा से भरने का एक शानदार तरीका हैं। कहानियाँ हमारी आत्मा को छूने का एक शक्तिशाली माध्यम हैं। एक अच्छी प्रेरक कहानी हमें अपने दिल की इच्छाओं और सपनों के लिए लड़ते रहने के लिए प्रेरित करती है। जब हम किसी संकटपूर्ण स्थिति में होते हैं तो प्रेरक कहानियाँ हमारे दिल और दिमाग के भावनात्मक हिस्से को सक्रिय करती हैं। संकट के समय, प्रेरणादायक कहानियाँ अंधेरे में रोशनी के समान हमारी मदद करती हैं और हमारी आशा को बरकरार रख, अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ रहने का साहस देती हैं।
जी हाँ दोस्तों, कहानियों से मिले सबक, हमारे दिल को आशा से भर देते हैं, हमें नई दिशा दिखाते हैं और हमें बेहतर महसूस करने में मदद करते हैं। यह सकारात्मक भाव हमें रोज़मर्रा के नकारात्मक अनुभवों से लड़कर, सकारात्मकता पर ध्यान केंद्रित करने एवं लक्ष्य को पाने में मदद करता है। लेकिन याद रखिएगा दोस्तों, कोई भी चीज़ चाहे वह अच्छी बात हो, प्रेरणा हो या कोई विचार, वह हमारे लिए तभी काम कर सकती है जब हम खुद के लिए काम करेंगे। इसलिए बड़े लक्ष्य को पाने के लिए खुद को नकारात्मक प्रतिक्रियाओं और अनुभवों से बचाने एवं प्रेरित रखने की ज़िम्मेदारी स्वयं लें।
-निर्मल भटनागर
एजुकेशनल कंसलटेंट एवं मोटिवेशनल स्पीकर