top of page

   दैनिक भास्कर - मैनजमेंट फ़ंडा    
एन. रघुरामन, मैनजमेंट गुरु 

आप खुद ही इन बिंदुओं को जोड़कर देखें

आप खुद ही इन बिंदुओं को जोड़कर देखें
Bhaskar.png

July 18, 2021

आप खुद ही इन बिंदुओं को जोड़कर देखें !

राकेश ओमप्रकाश मेहरा निर्देशित और फरहान अख्तर अभिनीत फिल्म तूफान में एक बहुत ही हृदयविदारक दृश्य है। हीरो अपनी पत्नी अनन्या (मृणाल ठाकुर) का शव उस सुबह मची भगदड़ में मरने वालों के साथ कतार में रखा हुआ देखता है। मृतकों की पहचान के लिए पुलिस को उन्हें नंबर देना पड़ा। हीरो अनन्या के माथे पर लिखा ‘5’ पढ़ता है। एक सेकंड को उसे लगता है कि उस घटनास्थल पर पुलिस के लिए उसकी पत्नी महज एक नंबर तक सीिमत रह गई है। और वहां हीरो चिल्लाता है कि ‘किसने उस पर नंबर लिखा।’ और लाल मार्कर से माथे पर लिखे उस नंबर को मिटाने की पुरजोर कोशिश करता है। यहां हीरो की अनकही बात है- ‘वह हर्गिज एक नंबर ‘5’ नहीं है, वह अनन्या है, मेरी प्यारी पत्नी।’

इस शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ‘सारी भावनाएं, धार्मिक भी जीने के अधिकार के अधीन हैं।’ और यूपी सरकार को इस सोमवार तक एक अतिरिक्त हलफनामा दाखिल करके महामारी के बीच कांवड़ यात्रा को अनुमति देने के फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा है। यहां सुप्रीम कोर्ट का अनकहा कथन था, ‘आप विचार करें या हम तय कर देंगेे।’

ठीक उसी दिन पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘हमें टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट और टीका की रणनीति पर फोकस करते हुए आगे बढ़ना है। माइक्रो कंटेनमेंट जोन पर खास जोर देना है।’ महाराष्ट्र समेत छह राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कोरोना के हालातों की समीक्षा करते हुए कहा, ‘जिन जिलों में ज्यादा मामले मिल रहे हैं, वहां बराबर ध्यान देने की जरूरत है।' यहां अनकहा कथन था, ‘कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर मैं चिंतित हूं।’

उसी मीटिंग में महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘न सिर्फ महाराष्ट्र में बल्कि कई राज्यों में लोग बड़ी संख्या में बाहर निकल रहे हैं। हम अपने राज्य में इसे काबू करने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं, पर मुझे लगता है कि इसे रोकने के लिए हमें एक समान व विस्तृत राष्ट्रीय नीति की जरूरत है।’ यहां अनकही बात ये थी कि ‘बाहर निकलने की कसर पूरी करने वाले आम लोगों के इस रवैये को काबू करने के लिए कोविड अनुकूल व्यवहार का नियम बनाने की जरूरत है।’

इस साल मई-जून के बीच दूसरी लहर के पीक के दौरान आईसीएमआर द्वारा किए गए राष्ट्रव्यापी सर्वे में सामने आया कि टीका अस्पताल में भर्ती होने और मौत की आशंका को कम कर देता है। यहां अनकहा कथन था कि ‘टीके के बावजूद आपको मास्क पहनने व सामाजिक दूरी का पालन करने की जरूरत है।’

महज एक महीने पहले ही अमेरिका के लॉस एंजिलिस और कैलिफोर्निया ने लंबे समय से प्रतीक्षित चीज़ें खुलने का जश्न मनाया और व्यवसायों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लगे सभी प्रतिबंधों को हटाकर इसे कोविड के खिलाफ लड़ाई में हुई जबरदस्त जीत दिखाया। अब संक्रमण फिर बढ़ रहा है और महामारी के इस नए हमलेे से निपटने के लिए लोग हाथ-पैर मार रहे हैं। अब वहां कल रात 11.59 बजे से सारे रहवासियों को, टीका लगा हो या नहीं, सार्वजनिक जगहों और बंद परिसरों जैसे सिनेमा आदि में मास्क पहनने की जरूरत है। यहां अनकहा कथन है कि ‘टीका लगवा चुके लोगों से अनुरोध है वे बिना मास्क के बाहर घूमने की अपनी खुशी त्यागेंं, ये गैर-टीकाकृत लोगों के बीच संक्रमण का प्रसार धीमा करने में योगदान देगा।’ इस वीकेंड की इन घटनाओं को पढ़कर आप समझ गए होंगे कि इन बिंदुओं को जोड़ने से क्या होगा।

फंडा ये है कि जब तक कोविड पूरी तरह नहीं चला जाता हम सभी को कई दिनों तक कोविड अनुकूल व्यवहार अपनाने की जरूरत है। अगर आप पूछें कि कितने दिनों तक? तो कम से कम अभी के लिए किसी के पास इसका ठोस जवाब नहीं है।

1_edited_edited.jpg

Be the Best Student

Build rock solid attitude with other life skills.

05/09/21 - 11/09/21

Two Batches

Batch 1 - For all adults (18+ Yrs)

Batch 2 - For all minors (below 18 Yrs)

Duration - 14hrs (120m per day)

Investment -  Rs. 2500/-

DSC_5320_edited.jpg

MBA

( Maximize Business Achievement )

in 5 Days

30/08/21 - 03/09/21

Free Introductory briefing session

Batch 1 - For all adults

Duration - 7.5hrs (90m per day)

Investment - Rs. 7500/-

041_edited.jpg

Goal Setting

A proven, step-by-step workshop for setting and achieving goals.

01/10/21 - 04/10/21

Two Batches

Batch 1 - For all adults (18+ Yrs)

Batch 2 - Age group (13 to 18 Yrs)

Duration - 10hrs (60m per day)

Investment - Rs. 1300/-

bottom of page