दैनिक भास्कर - मैनजमेंट फ़ंडा
एन. रघुरामन, मैनजमेंट गुरु
प्रतिबद्धता आपके अंदर परवाह बढ़ाती है
Oct 24, 2021
प्रतिबद्धता आपके अंदर परवाह बढ़ाती है!
एक सोशल साइट पर हाल ही मैंने एक लड़की की एक डॉगी के साथ तस्वीर देखी। उस पर आई सैकड़ों प्रतिक्रियाओं में जो उसके दोस्त भी नहीं थे, बहुत आम बात कही- ‘कितना सुंदर डॉगी है।’ प्रतिक्रिया देने वालों में एक एेसा शख्स भी था, जिसे मैं जानता हूं कि उसे कुत्तों से चिढ़ है। जाहिर है वह लड़की का ध्यान खींचना चाहता था। उसके झूठ पर मैं मुस्कुराकर आगे बढ़ गया। और एक अन्य लड़के ने भी पेट् डॉगी के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट की थी, पर उस पर आया कमेंट देखकर मैं हैरान रह गया। ये कमेंट मुझे मजाकिया लगा, शायद किसी दोस्त ने किया था, जो चौपाया जानवरों के प्रति उसके प्रेम से वाकिफ था। और वो कमेंट था- ‘इसमें कुत्ता कौन है!’
इससे मुझे एक पुरानी कहावत याद आ गई कि ‘एक कुत्ता आदमी का सबसे अच्छा दोस्त है।’ मैं ताज्जुब कर रहा था कि इस कहावत में औरत क्यों नहीं है? शायद ये सच है कि महिलाएं ऐसे पुरुषों को पसंद करती हैं, जो जानवरों की देखभाल के प्रति जिम्मेदार होते हैं। शायद उन्हें भरोसा होता है कि जो पुरुष, पशुओं की परवाह करता है, रोज उन्हें खिलाता-घुमाता है। वह उसके प्रति भी वही प्रतिबद्धता दिखाएगा।
कोई आश्चर्य नहीं कि अब वैज्ञानिकों ने भी पाया है, जो पुरुष लंबे समय का रिश्ता खोज रहे हैं, वे डॉगी को थामे अपनी तस्वीरें ज्यादा पोस्ट कर रहे हैं। और जो किसी भी तरह का लंबा रिश्ता नहीं चाहते, सिर्फ दोस्ती चाहते हैं, वे अपना सीना, मोटरसाइकल या वीकेंड पर पकड़ी मछली आदि दिखाते हैं। दिलचस्प है कि कनाडा स्थित सैंट मैरी यूनि. की विकासवादी मनोवैज्ञानिक मैरीयान फिशर ने अपने शोध में पाया कि कुत्ते पालने वाले पुरुष, महिलाओं को ज्यादा केयरिंग, ज्यादा आकर्षक और प्रेम में रुचि रखने वाले लगते हैं, वहीं बिल्लियां थामे पुरुष कम प्रभावी लगते हैं। ‘इंसानी प्रेमसंबंधों व डेटिंग में पालतू कुत्तों की भूमिका’ शीर्षक से 2015 में प्रकाशित अध्ययन में पाया गया कि पुरुषों से ज्यादा, महिलाएं उन लोगों के प्रति आकर्षित होती हैं, जिनके पास पेट् डॉगी होते हैं। हालांकि बिल्लियों के मामले में यह सच उल्टा है। 2020 के अध्ययन में पाया गया कि डेटिंग से जुड़ी प्रोफाइल में बिल्लियों को दुलारते पुरुषों की तस्वीरें उन्हें कम मर्दाना और ज्यादा सनकी दिखाती हैं। और इसलिए महिलाएं मानती हैं कि वे डेटिंग के लिहाज से कम योग्य हैं।
ऐसा इसलिए क्योंकि पेट् डॉगी पालना बड़ा आर्थिक व समय का निवेश है, जो अप्रत्यक्ष तौर पर बताता है कि अगर वे परिवार बसाने की सोचेंगे तो पुरुष वही परवाह बच्चे के लिए भी दिखाएगा। रिश्तों में ऐसी अलग-अलग तरह की आवश्यकताओं के साथ जरूरी है कि पुरुष लॉन्ग टर्म पार्टनर बनने वाली अपनी योग्यता साबित करने के लिए न सिर्फ अपने डॉगी के साथ तस्वीरें पोस्ट करें, बल्कि नियमित अपडेट भी करते रहें जैसे उस पालतू ने आज कौन सी अनोखी चीज की या अपना जन्मदिन कैसे मनाया या किसी जानवर की मृत्यु का शोक भी मनाया। कोई आश्चर्य नहीं कि प्रो. फिशर ने ये कहते हुए अपने शोध का निष्कर्ष दिया कि ‘खुली छाती दिखाते दिन लद गए और अब युवा पुरुष जानते हैं (भले ही अनजाने में) कि महिलाओं को रिझाने का सबसे अच्छा तरीका है, पेट् डॉगी के साथ तस्वीर पोस्ट करना।’ मैंने खुद भी लंबे रिश्ते में प्रतिबद्ध जोड़ों को पालतू जानवर रखते हुए देखा है, ये उनके समर्पण का पहला कदम या रिश्ते की पहली परीक्षा है। यही कारण है कि पुरुष महिलाओं को इस बात पर राजी करने के लिए पालतू जानवरों के साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं कि वे एक अच्छे रोमांटिक साथी होंगे। पर मेरी सलाह है कि ये भाव प्रदर्शित करने में सच्चे बने रहें क्योंकि इससे आपमें परवाह बढ़ेगी।
फंडा ये है कि कोई भी इस बात से इंकार नहीं कर सकता कि चाहे इंसान हो या जानवर, उनके प्रति दिखाई गई कोई भी प्रतिबद्धता हमारे दिल में केयर बढ़ाती है। यह रिश्ता शुरू करने की पहली बुनियाद है।